क्विज प्रतियोगिता से बच्चों में उनकी योग्यता का पता चलता है। वही साथ ही साथ अपनी छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है। उक्त बातें डॉक्टर रेवत कुमार रमन ने प्रखंड मुख्यालय अवस्थित गांधी इंटर स्कूल के सभागार कक्ष में आयोजित नागर युवा मंच के तत्वाधान में स्वामी विवेकानंद प्रतियोगिता परीक्षा के पुरस्कार वितरण समारोह में कही। वही आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में उच्च पद पर नौकरी पाने के लिए कई प्रकार के प्रतियोगिता परीक्षा से गुजारना पड़ता है।
उसी प्रतियोगिता परीक्षा में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत आयोजक मंडल द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आशुतोष कुमार, द्वितीय पुरस्कार दिलराज शर्मा एवं तृतीय पुरस्कार अमृता कुमारी, जानकी कुमारी, मनी कुमारी समेत मनीषा कुमारी पुष्पा कुमारी, अनुभव कुमार, सुशांत कुमार आदि को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। वही कार्यक्रम समापन भाषण में शिक्षक अनंत शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता परीक्षा से बच्चों में पढ़ने के प्रति ललक बढ़ती है।
इस परीक्षा के लिए नागर युवा मंच के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं साथ ही साथ इस परीक्षा में शामिल छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। वहीं छात्र छात्रा बुरी आदतों को छोड़कर सिर्फ पढ़ाई पर ध्यान दे और जीवन में माता पिता एवं गुरु का सम्मान करते रहे तो आप सब लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।

