
राजकमल कुमार / रिपोर्टर।
बिहार में इनदिनों रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता है चाहे आपको एक छोटी सी काम क्यो नही हो बिहार में सरकारी काम करवाना हैं तो जेब में नोट होना चाहिए ये है बिहार की तरक्की ऐसा ही मामला खगड़िया से सामने आया है एक महिला कर्मचारी अपनी पोस्टिंग के लिए कहे तो पदाधिकारी रिश्वत की मांग कर दिया महिला कर्मचारी ने ये बात निगरानी टीम को सूचना दे दी

जहां पटना निगरानी टीम ने गोगरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० एससी सुमन एवं खगड़िया सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यलय के बड़ा बाबु राजेन्द्र प्रसाद को रंगे हाथ दबोच लिया! बताया जा रहा है की मनचाहा पोस्टिंग करवाने के नाम पर एक महिला कर्मचारी से एक लाख पचास हजार रूपये की मांग किया था,

पीड़िता रूबी कुमारी ने बताया की सिविल सर्जन कार्यलय के बड़ा बाबु राजेन्द्र कुमार एवं गोगरी रेफरल अस्तपताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने राशि की मांग किया , जहां पीड़िता ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग से किया जहां निगरानी टीम पटना जाल विछाते हुए पुरी तहकीकात किया ओर फिर जाल विछाते हुए खगड़िया के बड़ा बाबु राजेन्द्र प्रसाद को खगड़िया के राजेन्द्र चौक से पीड़िता से 30 हजार रंगे हाथ रुपये देते हुए दबोच लिया

वहीं दुसरी तरफ निगरानी टीम ने गोगरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा० एससी सुमन को भी अस्पताल से रंगे हाथ दबोच लिया! इधर निगरानी टीम ने बताया की दोनों घुसखोर कर्मचारी एवं पदाधिकारी पर विधि संवत कारवाई की जा रही है।
![]()












Leave a Reply