
खगड़िया :- बिशनपुर माली चौक के बीच फाक में घात लगाए अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार युवक के साथ लूटपाट किया। वही लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक मोबाइल करीब 25 हजारों रुपए एवं आधार कार्ड ले लिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के बिशनपुर माली चौक के बीच अपराधियों ने घात लगाए बैठे हुए थे। वही मनिया गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र राहुल कुमार बिशनपुर गांव से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान उक्त युवक के साथ लूटपाट की घटना घटी। वही लूटपाट के दौरान एक मोबाइल, करीब 25 हजार रुपए एवं आधार कार्ड लेकर चलते बने। उक्त युवक जब माली चौक के समीप पहुंचे तो अपने रिश्तेदार को उक्त घटना के बारे में जानकारी दिया।


मालूम हो कि गिरफ्तार किए गए युवक को बेलदौर थाना लाए गए, जहां उनसे पूछताछ कर बेलदौर पुलिस छोड़ दिया है। वही ग्रामीणों की माने तो माली गांव के चार युवक उक्त युवक के साथ में लूटपाट की घटना को अंजाम देता है।

![]()












Leave a Reply