Site icon Sabki Khabar

मोटरसाइकिल सवार युवकों के साथ अपराधियों ने किया लूटपाट, ग्रामीणों ने पांच में से एक अपराधी को धर दबोचा।

खगड़िया :-  बिशनपुर माली चौक के बीच फाक में घात लगाए अपराधियों ने मोटरसाइकिल सवार युवक के साथ लूटपाट किया। वही लूटपाट के दौरान अपराधियों ने एक मोबाइल करीब 25 हजारों रुपए एवं आधार कार्ड ले लिया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के बिशनपुर माली चौक के बीच अपराधियों ने घात लगाए बैठे हुए थे। वही मनिया गांव निवासी गणेश यादव के पुत्र राहुल कुमार बिशनपुर गांव से घर वापस जा रहा था। इसी दौरान उक्त युवक के साथ लूटपाट की घटना घटी। वही लूटपाट के दौरान एक मोबाइल, करीब 25 हजार रुपए एवं आधार कार्ड लेकर चलते बने। उक्त युवक जब माली चौक के समीप पहुंचे तो अपने रिश्तेदार को उक्त घटना के बारे में जानकारी दिया।

सूचना पाते ही दर्जनों ग्रामीण मोटरसाइकिल से अपराधी को पीछा किया। वही पीछा करने के दौरान चार युवक भाग निकले। जिसमें सहरसा जिले के लक्ष्मीनिया गांव निवासी कलपू यादव के पुत्र गुलाब यादव को  भागने के दौरान ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उक्त युवक को जब ग्रामीण पकड़ लिया तो इसकी सूचना बेलदौर थानाध्यक्ष को दिया। बेलदौर थाना अध्यक्ष सूचना पाते ही जीरो माइल पिकेट के एएसआई शैलेश कुमार उक्त स्थल पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने उक्त युवक को सौंप दिया।

मालूम हो कि गिरफ्तार किए गए युवक को बेलदौर थाना लाए गए, जहां उनसे पूछताछ कर बेलदौर पुलिस छोड़ दिया है। वही ग्रामीणों की माने तो माली गांव के चार युवक उक्त युवक के साथ में लूटपाट की घटना को अंजाम देता है।

Exit mobile version