रोसड़ा में दिवंगत पत्रकार सुनील को दी गयी श्रद्धांजलि।

अत्यंत कुमार/रोसड़ा
रोसड़ा। शिवाजीनगर से हिन्दुस्तान के पत्रकार सुनील पंजियार के असामयिक निधन पर आदर्श नगरपालिका मध्य विद्यालय रोसड़ा में स्थानीय पत्रकारों एवं साहित्य-प्रेमियों द्वारा शोक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मणिशंकर कुमार एवं संचालन नीलकमल कर रहे थे।

 

श्रद्धांजली सभा में प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया समेत एवं विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं से जुड़े प्रतिनिधियों एवं क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत की। संबोधित करते हुए पत्रकार शंकर सिंह सुमन ने पत्रकार साथी सुनील के निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया। उन्होने कहा कि निकट भविष्य में इसकी भरपाई संभव नहीं है। सुनील के व्यक्तित्व में साहस और निर्भिकता कूट-कूट कर भड़ी थी।

शोक सभा में दिवंगत पत्रकार की तैल चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित करनेवालों में पत्रकार मनोज ठाकुर, हरेराम चौधरी, ऋषि सिंह, हेमंत कुमार चौधरी, सी. के. गुड्डू, आकाश कुमार, संतोष राज, रंजीत कुमार मिश्रा, राजू गुप्ता, राम सुखित सहनी, मो. आलम, रविन्द्र ठाकुर, पंकज पाण्डेय , आनंद  पाण्डेय के अलावे शहर के गण्यमान्य लोगों में लक्ष्मी महतो, महेन्द्र प्रसाद, मुकेश पूर्वे, मोहन साह, विद्यालय के शिक्षक रंजीत सहनी समेत मोहल्ला एवं शहरवासियों ने भी उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।

कार्यक्रम के अंत में दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। इसके पश्चात सबों ने मृतक के घर पहुंचकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए दुःख की इस घड़ी में धैर्य एवं हिम्मत बरतने को कहा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *