लड़की को जिस लड़के से होना था शादी ,परिजनों ने उसी पर लगाया हत्या का आरोप।

नालंदा :- थरथरी थाना इलाके के द्वारिका बीघा गांव में 19 वर्षीया छात्रा की गर्दन रेतकर हत्या कर दी गई | दरअसल इस हत्या का आरोप उसी युवक पर लगा है जिससे उसकी शादी होने वाली थी | परिजनों का कहना है कि नूरसराय थाना इलाके के नीरपुर  गांव निवासी आजाद कुमार से जनवरी में इसकी शादी ठीक हुई थी। सरस्वती पूजा में लड़के को चार लाख नगद और सामान दिए गए थे।

फिर उसके बाद दोनों के बीच फोन पर बातें होती थी। परिजनों का आरोप है कि आजाद गुरुवार को लड़की के गांव आया और फोन पर बाहर बुलाकर हाथ पांव पीछे से बांधकर इसकी धारदार हथियार से हत्या कर फरार हो गया।इस हत्या के पीछे लड़के का किसी दूसरी लड़की से अवैध संबंध बताया जा रहा है | फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *