पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा इलाके में बिहार पुलिस के जवान की बेहरमी से हत्या।

किशनगंज :-  पश्चिम बंगाल के पांजीपाड़ा इलाके में बिहार पुलिस के जवान अश्विनी कुमार की बेहरमी से हत्या, पनतापारा में अपराधियों की धर पकड़ के लिए गई थी पुलिस, ग्रामीणों ने घेर कर किशनगंज सदर थाना के एसएचओ की गला दबाकर हत्या कर दी, कातिलों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस स्पेशल ऑपेरशन चला रही है। अब तक तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी लोगों की तलाश जारी है।

पुलिस इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार की मौत से पूर्णिया के जानकीनगर में मातम पसर गया है। किशनगंज जिले के आला अधिकारी और प्रतिनिधियों ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। आमजनों ने बिहार सीमा से सटे बंगाल क्षेत्र में अपराधियों के सेफ जोन को खोद डालने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *