स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था, एम्बुलेंस हुआ बीमार।

सुभाष राम / रिपोर्टर ।
सहरसा – यूं तो बिहार में स्वास्थ्य विभाग स्वास्थ्य सेवा को लेकर बड़े बड़े दावे करती है, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है  सहरसा में देखने को मिली दरअसल सहरसा में गम्भीर मरीज को ले जाने वाला एम्बुलेंस खुद बीमार है और यह चलते चले कहाँ खराब हो जाएगा यह कोई नहींजानता।

 यह तस्वीर जिले के सौरबाजार प्रखंड क्षेत्र की है, जहां जिले के सोनवर्षाराज प्रखंड स्थित पीएचसी का एम्बुलेंस एक गम्भीर मरीज को छोड़कर लौट रहा था तभी एम्बुलेंस बीच रास्ते मे ही बंद हो गई, जिसके बाद दूसरे एम्बुलेंस से रस्सी के सहारे बांधकर खींचकर खराब एम्बुलेंस को ले जाया गया।  वो तो गनीमत थी कि एम्बुलेंस में कोई गम्भीर मरीज नहीं था। वरना सोचिए ऐसे में उस मरीज की क्या हालत होती, शायद वो इलाज से पहले ही दम तोड़ देता।

 इस मामले पर एम्बुलेंस चालक ने बताया कि वो जिले के सोनवर्षाराज प्रखंड के सोनवर्षाराज पीएचसी से एक मरीज को छोड़ने सदर अस्पताल गया था और जब मरीज को छोड़कर वापस लौट रहा था तो एम्बुलेंस बीच रास्ते मे ही बंद हो गई। तब जाकर सौरबाजार प्रखंड के पीएचसी से दूसरी एम्बुलेंस बुलाया और रस्सी के सहारे खींचकर उसे गैरेज ले जाया गया। चालक की माने तो किसी तकनीकी कारणों से एम्बुलेंस खराब हो गया।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि जिस एम्बुलेंस के भरोसे कई गंभीर मरीजो को सही समय पर इलाज के लिए एक जगह से दूसरे अस्पताल पहुंचाया जाता हो, वो अगर बीच रास्ते मे बंद हो जाए तो फिर क्या होगा
सवाल यह भी उठता है कि क्या किसी मरीज को लाने या ले जाने से पहले एम्बुलेंस की जांच नही होती है क्या ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *