राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया :- 78 लाख रुपए की लागत से बने पीसीसी सड़क 3 साल भी ग्रामीण उक्त सड़क पर नहीं चल पाया कि टूट कर धराशाई हो गया। जानकारी के मुताबिक बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के दिघोन पंचायत के वार्ड नंबर 6 में सड़क तो नहीं बना, लेकिन मुख्य सड़क मुखिया अपने वाहवाही लूटने के लिए सड़क का निर्माण किया। लेकिन दोनों साइड मीट्टी नहीं देने के कारण आज उक्त सड़क टूट कर धराशाई हो चुका है। वही बढ़िया पदाधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, आए दिन त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव होने वाली है। जबकि बिहार सरकार सात निश्चय योजना में पैसे को पानी की तरह बहा दिए।
लेकिन प्रखंड क्षेत्र के मुखिया ने आय से अधिक संपत्ति बनाकर अपना जीवन गुजर-बसर कर रहे हैं। उक्त मुखिया को यह चिंता अब नहीं सता रहा है कि हमें मुखिया बनना है, जो 5 वर्ष में मुखिया को लूटना था लूट लिया। मालूम हो कि दिघोन पंचायत के मुखिया हरि शंकर रजक वार्ड नंबर 6 में पीसीसी सड़क का निर्माण करना था। लेकिन उक्त वार्ड का पैसा मुख्य सड़क में लगा दिया जो सड़क टूट कर बर्बाद हो चुका है। यदि दोनों साइड कार्य एजेंसी मीट्टी देते तो सड़क की धारा साईं नहीं होती। जबकि सुशासन बाबू के सरकार मुखिया की मनमानी चरम सीमा पर है। लेकिन प्रखंड क्षेत्र के मुखिया आय से अधिक संपत्ति बना लेने के कारण सड़क को टूटने के लिए छोड़ दिया।
