
बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत पचाठ गांव में चोर चोर कह कर एक चोर को ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की। सूत्रों के मुताबिक राजो यादव के 20 वर्षीय पुत्र पांचू यादव उर्फ पचूवा ने पढ़ने के लिए जा रही छात्रा को उक्त लड़के ने चाकू दिखाकर मकई खेत ले जा रहा था। वही लड़की के शोरगुल करने पर गांव के दर्जनों ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उक्त लड़का मकई में जाकर छिप गया। वही जाकर ग्रामीणों ने लड़के को मकई से खोज कर बाहर निकाला, इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण की भीड़ इकट्ठा हो गई। उक्त लड़के को आते देख ग्रामीणों ने लात घुसा की मार से उक्त लड़के को घायल कर दिया।

तब जाकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया कि उक्त लड़का चोरी कर कर भाग रहा था तो ग्रामीणों ने मारपीट की। वहीं पुलिस को सूचना मिलते हैं उक्त लड़का को पचाठ गांव से गिरफ्तार कर बेलदौर थाना लाए। वहीं उक्त युवक से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त युवक कई बार न्यायिक हिरासत चोरी के आरोप में जा चुका है। उक्त युवक का कार्य सिर्फ चोरी करना चोरी कर दर्जनों ग्रामीणों को चूना लगा दिया है।

![]()












Leave a Reply