बिहार में बड़ा हादसा पटना में दानापुर के पीपा पुल को तोड़ पिकअप गंगा में समाई, एक ही परिवार के 9 की मौत अन्य की तालाश जारी।

बिहार की राजधानी पटना से सटे दानापुर स्थित पीपा (अस्थायी) पुल से अनियंत्रित होकर एक पिकअप वैन शुक्रवार सुबह गंगा में समा गई। हादसे में एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि ड्राइवर और वैन के ऊपर बैठे 2 लोग तैरकर बाहर निकल गए। शुरू में इस गाड़ी पर 18 लोगों के होने की बात आई थी, लेकिन जिंदा बचे लोगों ने गोताखोरों की मेहनत से निकाली गई 1 लाश और समाई वैन के अंदर मिली 8 लाशों की पहचान करने के बाद बताया कि इतने ही लोग थे।वहीं पता चला है कि पैतृक गाँव पर बेटे का तिलक कर परिवार लौट रहा था शादी 26 अप्रैल को होनी थी। इसी को लेकर सामान के साथ एक दर्जन से ऊपर घर के सगे-संबंधी दानापुर पीपापुल के रास्ते नासरीगंज आ रहे थे। इसी बीच गाड़ी पीपा पुल से अनियंत्रित होकर गंगा नदी में गिर गई।

स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे गाड़ी को निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन गाड़ी निकालने में नाकामयाब रहे।बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में अस्थायी रूप से लोहे के पीपा से तैयार होने वाले पुल से कोई भी गाड़ी गुजरती है तो इसमें कंपन होता है। शुक्रवार को जब पीपा पुल की रेलिंग को तोड़ती हुई यह वैन पुल में गिरी तो तेजी से पुल हिला। यह देखकर पीछे की गाड़ियां तेजी से घटनास्थल पर पहुंचीं, लेकिन तबतक पिकअप वैन गंगा में समा गई। लोगों का शोर सुन दोनों तरफ से करीब 2 हजार से ज्यादा लोग पुल पर पहुंच गए, जबकि करीब 10 हजार से ज्यादा लोग गंगा किनारे जुट गए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *