पुलिस वाले की दबंगई आई सामने, महिला के साथ कर रहे थे बत्तमीजी रोकने गए देवर को कर दिया बेरहमी से पिटाई।

सुभम कुमार / रिपोर्टर
 नालंदा जिले में एक पुलिस वालों की दबंगई सामने आई है जहां महिला के साथ बदतमीजी से रोकने पर उसके देवर की बेरहमी से पिटाई कर दी गई | दरअसल यह पूरा मामला सारे थाना इलाके के अलीनगर गांव का है जहां मुंगेर में पदस्थापित कांस्टेबल रंजीत यादव और उनके भतीजे पर मारपीट का आरोप लगा है | दरअसल राजेश कुमार नामक ऑटो चालक का आरोप है कि वह ऑटो चला कर अपने घर लौटा था उसी दौरान कांस्टेबल उसकी भाभी के साथ बदतमीजी कर रहा था | जब उसने इसका विरोध किया तो कॉन्स्टेबल और उसके भतीजे ने मिलकर लोहे की रॉड से इसकी इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी।जिससे दोनो गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे बेहतर इलाज हेतु पीएमसीएच रेफर कर दिया गया |

इस संदर्भ में पीड़ित ने सारे थाने में लिखित आवेदन दिया है मगर हमलावर पुलिस महकमे का होने के कारण परिवार वाले दहशत के साए में जी रहे हैं लोग आशंका जता रहे हैं कि पुलिस वाले पुलिस के ऊपर कार्रवाई नहीं करेंगे। बररहाल
इस घटना में कितनी सच्चाई है जांच के बाद ही पता चल पाएगा और जांच के बाद ही उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *