किसान कृषि खेती न्यूज बिहार भारत समस्तीपुर

डीएपी पोटाश समेत अन्य रासायनिक खाद की कमी से रबी फसल के उत्पादन पर होगा असर, किसान चिंतित।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट

समस्तीपुर  :- अतिवृष्टि के कारण जहां धान की फसल पहले ही बर्बाद हो गए थे वहीं अब रबी फसल लगाने की तैयारी में किसान रासायनिक खाद की कमी के कारण हो रही परेशानी जानकारी देते हुए किसानों ने बताया कि अक्टूबर माह के शुरुआत समय से ही सरसों की बुवाई शुरू हो जाती है लेकिन जलजमाव व खेतों में नमी अधिक होने के कारण रबी की फसल लेट हो रही वहीं कई किसान खेत तैयार कर सरसों, आलू, मक्का समेत कई फसल लगाने की तैयारी में जुटे हैं रासायनिक खाद के लिए अनुमंडल क्षेत्र के  रोसड़ा, शिवाजी नगर , हसनपुर  के ग्रामीण क्षेत्र से बाजार तक भटक रहे फसल बुवाई के समय डीएपी पोटाश जिंक डालकर बुवाई की जाती है।

खाद समय पर नहीं मिलने के कारण फसल लगाने में हो रही परेशानी जिससे रबी फसल के उत्पादन पर होगा असर किसान वीरेंद्र यादव,राम उदगार महतो, संजीव मिश्रा समेत दर्जनों किसानों ने अपना दुःख व्यप्त करते हुए कहा कि पहले  बेमौसम बारिश ने धान का फसल बर्बाद कर दिया अब रासायनिक खाद नही मिल रहा है  जिस कारण रबी फसल बुवाई करने में दिक्कतें आ रही हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *