राजकमल कुमार की रिपोर्ट:-
मकई रोपने के दौरान 45 वर्षीय महिला के साथ दबंगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। वही घायल अवस्था में परिजनों ने बेलदौर पीएचसी लाए, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने छुट्टी दे दिया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के माली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 5 निवासी चुनचुन भगत के 45 वर्षीय पत्नी रेखा देवी किसान के खेत में मकई रोपने के लिए गया था।
इसी दौरान गांव के 45 वर्षीय उमेश यादव के 18 वर्षीय पुत्र दिलखुश कुमार मेरा घोड़ा को लेकर चढ़ने लगा, मना करने पर उक्त महिला के साथ दोनों पिता-पुत्र मिलकर मारपीट कर घायल कर दिया।
उक्त महिला अपने परिजनों के साथ घायल वस्था में ही बेलदौर थाना आई, जहां थाना के कर्मी ने पीएससी जाने को सलाह दिया। उक्त महिला पीएचसी पहुंचकर प्राथमिक उपचार करवाई। तब उन्होंने बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
865 total views, 2 views today