खगड़िया न्यूज बिहार भारत

सड़क और पुलिया निर्माण में अनियमितता को लेकर दर्जनों लोगों ने नाराजगी जताई।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के स्थानीय नगर पंचायत के खैरा वासा से लेकर बेलदौर पीरनगरा पथ तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 1.1 किलोमीटर तक पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। उक्त पथ निर्माण में तीन पुलिया का भी निर्माण कार्य अभिलाषा ईजिकांन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। पथ का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल गोगरी के द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से खैरा वासा से लेकर बेलदौर पीरनगरा पथ के मुख्य सड़क तक कार्य किया जा रहा है। पथ की लंबाई1.1 किलोमीटर प्रकालित राशि 77 लाख 36 हजार 26 सौं 69 रुपये इकरारनामा 9 अगस्त 2021 कार्य समाप्ति अवधि 8 नवंबर 2022 तक  संवेदक अभिलाषा ईजिकांन प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा किया जाना है। जबकि शिलान्यास से 12 दिसंबर 2021 को विधायक पन्नालाल सिंह के द्वारा किया गया ।खैरा वासा के ग्रामीणों संजय शर्मा, नंदलाल शर्मा, चन्देश्वरी शर्मा, बबलू मंडल, गुरुदेव शर्मा, कैलाश शर्मा ,बासदेव मंडल, राजीव कुमार सहित दर्जनों का आरोप है कि उक्त संवेदक के द्वारा जो तीन पुलिया का निर्माण कार्य किया गया था है। गुणवत्ता विहीन है जो मिट्टी के ऊपर है होम पाइप बिछाकर तीन से चार नंबर ईट लगाकर बनाया गया,जो बाढ़ एवं बारिश के समय में उक्त पुलिया धारासाही हो जाएगा। पुलिया का जो निर्माण कार्य किया गया है मिट्टी पर ही रख कर किया गया वहीं मुंशी के द्वारा पुलिया को जांच से बचाने के लिए गड्ढे खान कर गुणवत्तापूर्ण बनाने के फिराक में लगे हुए हैं। वहीं ग्रामीणों की मांग है कि उक्त पुलिया की जांच की जाए तो सच्चाई सामने आ सकती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *