न्यूज बिहार भारत समस्तीपुर

महाशिवरात्रि मेला में हुई मारपीट में कई लोग घायल।

मोरवा/संवाददाता
समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र स्थित खुदनेश्वर धाम मंदिर परिसर में चल रहे दो दिवसीय महाशिवरात्रि मेले में बीती बुधवार की रात उपद्रवियों द्वारा  मेले में मारपीट  किया गया मारपीट में कई लोगों को घायल कर दिया गया।
वंही मेले में लगी तीन दुकानों में आग भी लगा दी गई।जिससे भगदड़ मच गया और पूरा मेला में
 अफरा तफरी उत्पन्न हो गई।प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी व मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने घटना की सूचना जिला प्रशासन को दी गई।इसके बाद समस्तीपुर सहित चार थानों की पुलिस पहुंचकर मची अफरातफरी को शांत कराया।पर्याप्त पुलिस बलों के आने के बाद सभी उपद्रवी मेला छोड़कर भागने में सफल रहे।जबकि देर रात उपद्रवी ने मेले में पहुंच कर मीना बाजार में आग लगा दी। दुकानदारों के सोये हुए रहने के कारण मीना बाजार की तीन दुकाने जलकर राख हो गई।  तीनों दुकानदारों की अस्सी हजार रुपए नगदी सहित दुकानदारों  कुल दो लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई।जबकि स्थानीय रमेश कुमार, एक मूढ़ी दूकान दार, राजद नेता संजय झा के पुत्र सहित लगभग आधे दर्जन लोग घायल हो गए । अध्यक्ष द्वारा प्रखंड चिकित्सालय मोरवा में इलाज कराया गया है। जबकि अन्य घायलों का विभिन्न स्थानों पर इलाज जारी है।झूला झूलने के बाद झूले वाले को पैसा नहीं दिए जाने से उत्पन्न विवाद  बताया गया है।

घटना के विरुद्ध मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा के द्वारा ताजपुर थाने में नौ ज्ञात एवं एक दर्जन अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। घटना के कारण क्षेत्र में तनाव व्याप्त है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *