गया मे आज शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड और 23 मार्च के रक्तदान शिविर के 35 सहयोगी संगठन की बैठक प्रमोद लड्डू भंडार टावर चौक पपरिका में आयोजित हुआ है
इस बैठक में शहीद भगत सिंह यूथ ब्रिगेड संरक्षक डॉक्टर विजय जैन ,संरक्षक डॉक्टर डीके सहाय जी,संरक्षक अनंतधीश अमन ज और 35 संस्था के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे है 23 मार्च को भगत सिंह के साथ फाशी चढ़ने वाले शहीद सुखदेव के वंशज विशाल का भी आगवन कड़ी सुरक्षा के साथ की जाएगी,इसके साथ ही इसकी जानकारी बिहार पुलिस महानिदेशक(D G P) को दी जाएगी। इस मुख्य बिंदु जिस पर सहमति हुई।
डॉक्टर विजय जैन ने रक्तदान शिविर के लिए 51 हजार देने की घोषणा की
*.रक्तदान शिविर सफलता के लिए सभी सहयोगी संस्था से मिलाकर 101 सदस्यों की आयोजन समिति बनाई गई है*
*.22 जगहों पर रक्तदान शिविर लगाने की सहमति बनी।
*रक्तदान करने वाले भाई बहन को रक्तदान के बाद तुरंत खाने की व्यवस्था और ब्लड डोनर कार्ड और सर्टिफिकेट उसी समय हाथो हाथ देने की निर्णय।
.7 मार्च से लगातार 22 मार्च तक पूरे गया जिला में रक्तदान के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।
राजकमल कुमार की रिपोर्ट :- खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना क्षेत्र के गौछारी नवटोलिया ढाला के समीप रात्रि गश्ती के दौरान बोलोरो गाड़ी संख्या बीआर 34पी 2306 तलाशी लेने के दौरान भारी मात्रा में हथियार के साथ चार युवक गिरफ्तार हुए। रात्री गश्त के दौरान एएसआई शिव गोविंद पंडित को गुप्त सूचना मिली थी कि […]
सिकटी के बरदहा में नावालिक के घर में घुस कर दुष्कर्म मामले में अररिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने टीम गठित कर आरोपी को किया गिरफ्तार । अररिया- मामला अररिया जिला के सिकटी थाना क्षेत्र के बरदहा के फिरोज नामक युवक सुर्यनंनद मंडल के घर में घुस कर दुष्कर्म करने का प्रयास किया विरोध […]
बलराम शर्मा की रिपोर्ट। बिहार सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इतना व्यय करने के उपरांत भी मोहनपुर पंचायत के बिशनपुर गांव में उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिशनपुर में बच्चों को कई वर्षों से बेहतर शिक्षा मुहैया नहीं कराया जा रहा है, और समय पर सभी शिक्षक नहीं आते हैं जिसे हर हाल में पटरी पर […]