गया न्यूज बिहार भारत

रेलवे कर्मचारी यूनियन की मंडलीय परिषद की बैठक, मांगों पर हुई चर्चा

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया मे रविवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन  का 18वां मंडलीय परिषद बैठक पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल का रविवार को होटल नमो बुद्धा रिवर साइड रोड बोधगया में  आयोजित किया गया। सर्वप्रथम झंडोत्तोलन किया गया एवं अमर शहीदों को पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि दी गई। उसके बाद  अमर शहीदों के याद में जो हड़ताल के दौरान 1960-1964 एवं 1974 की लड़ाई में शहीद हो गए थे उनकी याद में 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई हैं मंडलीय परिषद की इस बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में कॉमरेड एसएनपी श्रीवास्तव महामंत्री हाजीपुर कॉमरेड ,एस एस डी मिश्रा वर्किंग प्रेसिडेंट ,मृदुला कुमारी ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री, बीबी पासवान ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री ,मिथिलेश कुमार कार्यकारी अध्यक्ष हाजीपुर  मनीष कुमार सहायक महामंत्री, मुकेश सिंह शाखा सचिव गया, एम एल मंडल अध्यक्ष गया, अशोक कुमार सिन्हा संयुक्त सचिव डेहरी, हरेंद्र सिंह अध्यक्ष डेहरी शाखा  श्रीराम सिंह, मनदीप कुमार ,सोमनाथ सिंह, भैयालाल ,जेके सिंह  अशोक कुमार सिंह  सुल्तान अहमद, गीता देवी ,सुमित देवी  संगीता कुमारी ,नसरीन तबस्सुम  नर्मदा शांडिल्य, आदि मंचासीन थे।

सभी वक्ताओं ने अपने संबोधन में कर्मचारियों के हित में उनकी ज्वलंत समस्याओं को बखूबी रखा। कॉमरेड एफएनपी श्रीवास्तव महामंत्री हाजीपुर ने उपस्थित श्रोताओं के सामने आने वाले समय में रेल प्रशासन के विरुद्ध पुरजोर विरोध करने का निश्चय किया। उन्होंने मुख्य रूप से न्यू पेंशन स्कीम को समाप्त करने के लिए युवाओं तथा नए कर्मचारियों से आगे आकर आमने -सामने की लड़ाई को तैयार रहने के लिए आमंत्रित किया। एसएसडी मिश्रा ने कहा कि समस्याएं हैं तो यूनियन है समस्याएं आती रहेगी और यूनियन उनका समाधान करती रहेगी। युवाओं को अपने अधिकार के लिए लड़ना होगा यूनियन और रेलवे मेंस फेडरेशन नेतृत्व कर रही हैं और आगे भी करती रहेगी। कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पीएनएम प्रभारी के नाते मेरे संज्ञान में जितनी समस्याएं आती हैं मैं उनका भरपूर कोशिश करता हूं कि ससमय समाधान हो जाए और उसमें काफी हद तक सफल होता हूं। कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए मेरा संगठन हमेशा तैयार रहता है। उन्होंने एनपीएस की समाप्ति, रेल में रिक्तियों, कार्य विश्लेषण, मटेरियल की कमी 43600 से ऊपर रात्रि भत्ता पुनः चालू करने तथा छोटी छोटी गलतियों पर बड़े दन्ड दिए जाने पर जोर देते हुए रेल प्रशासन तथा भारत सरकार पर हमला बोला। मंच से विभिन्न शाखाओं के साथ शाखा अध्यक्ष एवं शाखा सचिव ने अपनी अपनी बातों को रखा तथा समाधान करवाने का महामंत्र हाजीपुर से आग्रह किया। इस मौके पर विजय कुमार,उत्तम कुमार मीडिया प्रभारी, सुजीत कुमार, संदीप कुमार, अमृत कुमार सिन्हा, दिनेश कुमार, शम्भु शरण सिंह, राजीव कुमार, पंकज कुमार सिंह, संगीता कुमारी,नर्मदा शांडिल्य , सुष्मिता कुमारी, गीता कुमारी, प्रदीप कुमार गुप्ता,बबलू कुमार शाखा पार्षद, आइबी मिश्रा, भैयालाल, संजय कुमार स्टेशन मास्टर, बीके जयसवाल संगठन मंत्री, दिनेश कुमार, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *