कानपुर :- देश में तंबाकू उत्पादों के सेवनकर्ता 31 मई विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा न करें तो इतने रुपयों से हम पांच लाख बच्चों को कुपोषण मुक्त कर सकते हैं कोरोना के नए जानलेवा वेरिएंट्स का शिकार नहीं बनना चाहते हैं तो तंबाकू को अभी और आज छोड़ें और परेशानी होने पर निकोटिन रिप्लेसमेंट थेरेपी के साथ योग प्राणायाम की सहायता लें क्योंकि अकेले धूम्रपान के चलते 60 करोड़ सीनियर पेड़ों को काट दिया जाता है जिसके चलते वातावरण में ना सिर्फ हानिकारक कार्बन हाईऑक्साइड की मात्रा बढ़ती है बल्कि अन्य जहरीली गैसे भी अत्याधिक हो जाती हैं।
उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के तहत विश्व तंबाकू निषेध दिवस के परिप्रेक्ष्य में कानपुर गुप्तार घाट में आयोजित तंबाकू मुक्त भारत के लिए गंगा अर्चना कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल के नेशनल ब्रांड एंबेसडर योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,ज्योति बाबा ने कहा कि सबसे दुखद पहलू यह है कि जहां पहले 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद तंबाकू खाना शुरू किया जाता था वही अब सामाजिक संस्कारों और रीति-रिवाजों में हुक्काबार व नशे की महफिलों के कारण सबसे ज्यादा बच्चों में स्वीकारोक्ति बन रही है उन्हें लगने लगा है कि यह गलत नहीं है इसीलिए अगले 10 वर्षों में मधुमेह दिल दमा व टीवी के साथ कैंसर रोगी बड़ी संख्या में पैदा हो जाएंगे और वातावरण में जहरीली गैसों के प्रभाव के साथ प्रदूषित जल एवं भूमि उसको बड़ा विस्तार देने में अहम भूमिका निभाएगी तब शायद ही कोई दवा कारगर रह जाएगी ज्योति बाबा ने आगे कहा कि इसीलिए भारत के बचपन भारत के भविष्य को बचाने के लिए आज और अभी से युद्ध स्तर पर प्रयास कर स्वस्थ माहौल बनाने में हर भारतीय महती भूमिका निभाए क्योंकि नशे से फैले नकारात्मक माहौल को पॉजिटिव बनाकर आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में हम बचपन को कुरीतियों से आजाद करने की एक बड़ी जंग का आगाज कर सकते हैं।
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अंजू सिंह कानपुर समन्वयक दीप अरोड़ा ने कहा कि याद रखें नशा बढ़ेगा तो मां गंगा समेत देश की अन्य नदियों को हम प्रदूषण मुक्त नहीं कर पाएंगे क्योंकि जब हम नशे के कारण आंतरिक प्रदूषित होंगे तब बाहय प्रदूषण को कैसे दूर कर पाएंगे अंत में गंगा अर्चना के बाद सभी को तंबाकू मुक्त भारत के लिए काम करने का संकल्प गंगा में ज्योति बाबा ने दिलाया गया गंगा अर्चना में प्रमुख सहयोगी किशोर,नीलेश तलाटी पंकज रावत राजेंद्र लहरी रोहित कुमार भोला जैन इत्यादि थे l
समस्तीपुर :- हसनपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 47 से जिला परिषद उम्मीदवार फरहद प्रवीण ने अपना नामंकन पर्चा दाखिल किया । बता दें कि ऑक्सीजन मैन सिकन्दर आलम के पत्नी फरहद प्रवीण हैं जो अभी वर्तमान में हसनपुर प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 47 से जिला परिषद पद से चुनावी मैदान में है । […]
रौशन कुमार की रिपोर्ट। गया :- बिहार अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण मंच कार्यालय का बाराचट्टी एवं मोहनपुर में हुआ उद्घाटन। इस संस्था के चेयरमैन जी. के. पांडे के द्वारा कार्यालय का उद्घाटन किया गया जिसके बाद उन्होंने उपस्थित लोगों के बीच अपने संबोधन में कहा कि मानव अधिकार के लिए यह संस्था काम करती है […]
जन सुराज पदयात्रा के 88वें दिन की शुरुआत पूर्वी चंपारण के मेहसी स्थित पदयात्रा शिविर में सर्वधर्म प्रार्थना से हुई। इसके बाद प्रशांत किशोर ने स्थानीय मीडिया से बात की। प्रशांत अबतक पदयात्रा के माध्यम से लगभग 1000 किमी से अधिक पैदल चल चुके हैं। इसमें 550 किमी से अधिक पश्चिम चंपारण में पदयात्रा हुई […]