गिरफ्तार न्यूज पुलिस बिहार भारत सहरसा

सहरसा पुलिस भारी मात्रा में विदेशी शराब और कोरेक्स बरामद किया, चार कारोबारी गिरफ्तार।

ब्यूरो चीफ सुभाष राम सहरसा बिहार
 सदर थाना पुलिस द्वारा गस्ती के दौरान  स्थानीय सर्वा ढाला के निकट पुलिस वाहन को देख भाग रहे दो कार को खदेड़ कर  धरदबोचा। कार की तलाशी लिए जाने पर दोनों कार में छिपाकर रखे गए कुल 800 बोतल कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया। वहीं 22 बोतल अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया है।

साथ ही मौके से ही दोनों कार पर सवार चार कोरेक्स एवं शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया ।
सदर थाना अध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि गस्ती गाड़ी को देख कर भाग रहे दो कार को रोका गया। जिसमें बिना नंबर के कार से 3 बंद बोरा बरामद किया गया। जिनमें दो बोरे को खोलने पर उसमें से 100 एमएल के 400 बोतल कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया। वहीं तीसरे बोरे से 375 एमएल के 22 बोतल , जिनका कुल 8.25 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद किया गया।

उक्त कार पर सवार बटराहा , वार्ड नंबर 26 निवासी जयप्रकाश गुप्ता के पुत्र श्याम कुमार गुप्ता एवं बटराहा , वार्ड नंबर 27 निवासी नंदलाल यादव के पुत्र कन्हैया कुमार को गिरफ्तार किया गया।
वहीं सर्वा ढाला पर ही उक्त कार के साथ एक अल्टो कार को भी रोकी गई थी। उक्त कार से भी दो बंद बोरा बरामद किया गया। उन दोनों बोरे को खोलने पर उनमें से 100 एमएल के 400 बोतल कोरेक्स कफ सिरप बरामद किया गया। उक्त कार पर सवार गांधी पथ , वार्ड नंबर 8 निवासी निर्मल पंजियार के पुत्र मनीष कुमार एवं नवहट्टा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी एवं वर्तमान में डी बी रोड , वार्ड नंबर 10 निवासी अभ्यानंद झा के पुत्र शशी झा को भी गिरफ्तार किया गया है।
उक्त चारों शराब और कोरेक्स कारोबारी ने बताया कि वे सभी बाहर से शराब और कोरेक्स को लाकर स्थानीय स्तर पर बेचने का कारोबार करते हैं। दोनों कार को जब्त कर ली गई है। चारों आरोपी को अग्रतर कार्रवाई के लिए जेल भेज दिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *