फिल्म :- डिस्क हलचल
ताजा मामला रणवीर सिंह को लेकर सोशल मीडिया हो या इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है हाल ही में एक मैगजीन कंपनी के कवर फोटो के लिए फोटो शूट करवाया था इसको लेकर कई बातें चर्चा का विषय बना हुआ यहां तक तो फैन्स ने कहा मैं आपको आदर्श मानता हूं मैं आपको सुपरस्टार बनाया क्या यही दिन के लिए बता देगी रे नाना पाटेकर ने अपने टि्वटर हैंडल से पोस्ट किया उसमें लिखा है कि रणबीर सिंह जैसा वस्त्रहीन को देखकर बॉलीवुड को बैंन कर देने की इच्छा प्रबल होती जा रही है बायकॉट से अब काम नहीं चलेगा
जब बड़े बड़े कलाकार की सिनेमा जगत की विरोध में खड़ा हो गया हो तो अब देश की नागरिक को भी इस पर विचार करना चाहिए आपके पैसे से ही इनका सारा एसओ आराम होता है बदले में आपको किया मिलता है अश्लीलता देखने और सीखने को मिलता है