रोसड़ा उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय कलवारा ,प्रखंड रोसड़ा में प्रधानाध्यापक श्री सिकंदर राम की अध्यक्षता में छात्र अभिभावक की बैठक ,विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुई |बैठक में विद्यालय में बच्चों का लगातार व ससमय विद्यालय भेजने पर जोर दिया गया |संबोधित करते हुए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बताया कि बच्चे हमारे भविष्य हैं आप सभी लगातार अपने बच्चों के लिए हीं मेहनत करते हैं और वो तभी संभव हो पाएगा जब आप अपनी बच्चों को ससमय व हर रोज विद्यालय में पहुंचा देंगे एवं हर हाल में उसके पास एक घंटा समय देंगे |
विद्यालय में 75% से कम उपस्थिति पर कोई सरकारी लाभ भी देय नहीं है |बैठक में वर्ग 8 के वर्ग शिक्षक सुबोध कुमार, अम्विकेश्वर चौधरी ,प्रीति कुमारी ,विवेक कुमार, मोहम्मद अंसार,रिंकू देवी, पिंकी देवी, मरनी देवी, मो.हातीम,गीता देवी, संगीता देवी, मीना देवी, लीला देवी, आरती देवी आदि शामिल थे|
4,282 total views, 2 views today