चंदन कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले में इनदिनों क्राइम चरम सीमा पर है बात करें जिले भर के तो आएगी दिन कहीं लूटपाट तो कहीं हत्या तो कहीं बलात्कार छिनतई जैसे घटना घट रही है पहले की अपेक्षा में क्राइम ग्राफ कम होने की जगह बढ़ गया है प्रशासन अंकुश लगाने में असफल है अपराधी को पुलिस की खौफ समाप्त हो गया जिस कारण आये दिन अपराधी घटना को अंजाम दे रहा है बात करे रोसड़ा अनुमंडल की तो अनुमंडल क्षेत्र में लगातार बलात्कार जैसे घटना घट रही है, हत्या लूटपाट, और सबसे ज्यादा चोरो ने भी उत्पात मचा रखा है आये दिन बाइक चोरी जैसे घटना को अंजाम8 देकर फरार हो जाता है पुलिस प्रशासन नकेल कसने में विफल है ।
3,823 total views, 6 views today