गया नगर निगम के द्वारा आजादी के 75 वें वर्ष के अमृत महोत्सव का आयोजन दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन डीएवाई-एन उएलम) योजना एवं प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना (पीएम-स्वनीधि योजंना के तहत कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को निगम के सम्राट अशोक भवन में किया गया है जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप विजय कुमार मांझी, सांसद, गया एवं संजीव श्याम सिंह , विधान पार्षद ,गया के शुभ हाथों से दीप प्रज्वलित कर अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया है इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिलाषा शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा, नगर आयुक्त द्वारा किया गया और निवर्तमान उपमहापौर श्री डॉ0 अखौरी ओंकारनाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव ,निवर्तमान वार्ड पार्षदगण , प्रेस मीडिया, उपनगर आयुक्त, नगर प्रबन्धक ,नोडल पदाधिकारी,नगर मिशन प्रबन्धक कार्यक्रम में उपस्थित हुए।
अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नाटक नुक्कड़ के माध्यम से पूरे अमृत महोत्सव में उपस्थित अतिथिगण, एवं स्वयं सहायता समूह की आजीविका दीदी एवं फुटपाथी वेंडर के सामने बेहतरीन प्रस्तुति पेश किया गया है।स्वयं सहायता समूह के द्वारा भिन्न भिन्न प्रकार से स्टॉल के साथ फुटपाथी वेंडर का भी स्टॉल लगाया गया जिसका भ्रमण विजय कुमार मांझी, सांसद, गया एवं संजीव श्याम सिंह विधान पार्षद ,गया नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा, भारतीय प्रशासनिक सेवा, नगर आयुक्त एवं निवर्तमान उपमहापौर डॉ0 अखौरी ओंकारनाथउर्फ मोहन श्रीवास्तव के द्वारा सभी स्टॉल का किया गया है।
* फुटपाथी वेंडर का डिजिटल पेमेंट सर्टिफिकेटवितरण -40
•PMSVAनीधीi लोन में बैंक ऑफ इंडिया अंतर्गत sanctioned लेटर वितरण -30
• स्वयं सहायता समूह का सीसीएल लोन वितरण पासबूक वितरण -16
• सीआरपीएस को प्रशस्ति पत्र वितरण -18
• सीओएस को प्रशस्ति पत्र वितरण -03
• नगर मिशन प्रबन्धक ,एन उएलम को प्रशस्ति पत्र वितरण -03
• समृद्धि क्षेत्र स्तरीय संगठन का निबंधन सर्टिफिकेट का वितरण-01
फुटपाथी वेंडर के द्वारा स्टॉल:- इस कार्यक्रम के तहत फुटपाठी वेंडर के द्वारा नीबू सोडा का स्टॉल ,चाय स्टॉल, जूस स्टॉल , लिट्टी चोखा का स्टॉल ,नारियल पानी का लगाया गया है।
स्वयं सहायता समूह के द्वारा स्टॉल लगाये गये थे जिसमे दुर्गा एसचीजी – जुट माइक्रो डोरी , टेडी वियर ,सुगिया एसचीजी – बरी ,आचार झोला , लता एसचीजी- गमछा , तौली, मूर्ति नारी शक्ति एसचीजी –सत्तू बादाम, लड्डू , नमकीन , लक्ष्मी एसचीजी- घी, सुजाता एलओ के द्वारा – मंडला डायरी, सैंड आर्ट, लाइट लैम्प ,चमेली एसचीजी- बैग, ब्रासस्लेट ,चाभी रिंग, लकड़ी की मूर्ति ,मिट्टी का दिया , परी एसचीजी के द्वारा-मसाला, सत्तू का स्टॉल लगाया गया। साथ ही ब्यापार एवं डिजिटल पेमेंट के लिए प्रोत्साहित किया गया है