गया न्यूज बिहार भारत

गरीबों के लिए वरदान बना गयाजी अन्नपूर्णा रसोई, रोजाना 1500 से अधिक लोग कर रहे हैं भोजन।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट ।
गयाजी विकास समिति के तहत  शुरू हुई गयाजी अन्नपूर्णा रसोई अब गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है। गया शहर के आनन्दी मोड़ स्थित इस रसोई में रोजाना 15 सौ से ज्यादा लोग दस रुपए में भरपेट भोजन कर रहे हैं। समिति के सभी सदस्य सेवा भावना से इसमें अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
वहीं अपने ब्यस्तता के कामों के साथ-साथ  डिप्टी मेयर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव भी रोजाना इनके सेवा में जुटे रहते हैं। लोगों की सेवा में वे खुद से दाल-चावल सब्जी व रोटी के खाने की थाली को परोसते हैं।

डिप्टी मेयर  श्रीवास्तव ने बताया कि गयाजी अन्नपूर्णा रसोई में मात्र दस रुपए के कूपन में हीं लोगों को भरपेट भोजन कराया जा रहा है।
शुरुआत के बाद से रोजाना 15 सौ से ज्यादा लोगों 10 रुपए में पेट भर खाना खा रहे। लोगों को खाने में शुद्ध व सात्विक भोजन दाल-चावल रोटी, सब्जी, आचार मिल रहा। डिप्टी मेयर ने बताया कि शीघ्र ही ज़रूरतमंदो के लिए निःशुल्क अस्पताल, विद्यालय, दवा वितरण केंद्र, रहने की व्यवस्था सहित अन्य सुविधा खोले जाएंगे। ताकि गरीब असहाय लोगों को सहूलियत मिल सके।
इनके सादथ सेवा में रोजाना डालमिया परिवार, समिति के सदस्य पार्षद ओम प्रकाश सिंह, समाजसेवी यूवा नेता अनन्त धीश अमन सहित अन्य सदस्य लोग जुटे रहते हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *