गया के चेरकी पंचायत स्थित खंडेल उर्दू मध्य विद्यालय का कई वर्षों से भवन अति जर्जर हो गया है जिसके कारण आये दिन बच्चे और शिक्षको दुर्घटना की आशंकाओं से घिरे रहते हैं। वहीं बच्चों के माता –पिता विद्यालय में बच्चों को भेजने से डरे – सहमे रहते हैं। मुखिया प्रतिनिधि जावेद खान ने मीडिया से बात करते हुए बताया की यह विद्यालय बहुत पुराना है, हमारी तीन पीढ़ी का तालीम इसी विद्यालय में हासिल किया गया है। लेकिन विद्यालय के भवन निर्माण को लेकर कई बार जिले के वरीय अधिकारियों को अवगत कराया गया था! लेकिन अभी तक किसी भी तरह का सुनवाई नही हुई है।उन्होंने कहा कि ईस विद्यालय भवन को विस्तार करने के लिए गाँव के लोग ने ज़मीन भी देने के लिए तैयार है।
जब मीडिया में इसके ख़बर को चलाया गया तो जिला शिक्षा पदाधिकारी को मालूम हुआ लेकिन ड्यूटी पर पदस्थापित होकर करते हैं क्या? ये लापरवाही बच्चे के जीवन से हो रही हैं खिलवाड़। शिक्षा पदाधिकारी सोमवार को विद्यालय में पहुँच कर जांच पड़ताल किया। ईस विषय पर मीडिया से बात करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि विद्यालय का भवन निर्माण कार्य के लिए अग्रेतर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।जल्द ही इसका निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।