समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत खैरा चौक स्थित श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस कंपनी के द्वारा एक कार्यक्रम कर लाभार्थियों को चेक देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के शुरुआत में राष्ट्र गान से किया गया। बताते चलें कि कार्यक्रम की अध्यक्षता जितेंद्र कुमार सिंह और मोहम्मद नूरूल होदा के संयुक्त में किया गया । ज्ञात हो कि कुछ दिनों पहले पैक्स अध्यक्ष विजय महतो की उनके ही सीएसपी पर हत्या कर दिया गया था आज खैरा चौक स्थित समस्तीपुर से आये डिविजनल मैनेजर धर्मनाथ साह और चकथात पूरब पंचायत के मुखिया पति बबलू शर्मा के संयुक्त में बीमा धारक के उत्तराधिकारी सुनीता कुमारी को 5,08,290 रुपये का चेक प्रदान किया गया ।साथ ही उनके आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया
डिविजनल मैनेजर धर्मनाथ साह ने कहा कि रोसड़ा खैरा के विजय महतो का श्री राम लाईफ इंश्योरेंस में 25000 रुपये की सालाना बीमा किया गया था मात्र एक वर्ष बीमा चला था कि उनकी हत्या हो गई ।
श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस कंपनी ने आज बीमा का लाभ विजय महतो के उत्तराधिकारी को दिया है।साथ ही कंपनी उनके बच्चों को 1600 रुपये हर महीना 15 वर्ष पेंशन के रूप में देगी।
समस्तीपुर श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस ब्राच मैनेजर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीमा के क्षेत्र में आज 48 वर्षो से कंपनी काम कर रही हैं क्लेम देने में पूरे भारत में नंबर वन कंपनी हैं साथ ही कंपनी में बेरोजगरो को रोजगार मुहैया कराया जा रहा है।
इस बैठक में राम प्रवेश पंडित बिक्रय अभिकर्ता, अजीत कुमार सेल्स मैनेजर, मोहम्मद इब्राहिम, उपमुखिया राजेंद्र साह पंचायत समिति सुरेश महतो,ESO सुनीता कुमारी ,SO रूबी देवी ,सीता देवी ,माला देवी, सुषमा देवी, भोला महतो, नंदकिशोर कुमार, तेजनारायण महतो, सहित क्षेत्र से सैकड़ों लोगों ने बैठक में उपस्थित थे।
पुनीत कुमार मंडल रिपोर्टर। समस्तीपुर जिला के शिवाजीनगर प्रखंड में दिल्ली मुंबई कोलकाता गुजरात से आए हुए प्रवासी मजदूर को शिवाजीनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया प्रवासी मजदूरों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद डॉक्टर द्वारा 417 सभी प्रवासी मजदूरों को जांच किया गया। जांच के बाद सभी प्रवासी मजदूर को प्रखंड में बने […]
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। छौड़ाही (बेगूसराय) : बेखौफ चोरों ने छौड़ाही ओपी क्षेत्र के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय ऐजनी डीह में सोमवार की रात तीसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दे छौड़ाही पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। चोरों ने विद्यालय की खिड़की एवं लोहे का ग्रिल तक उखाड़ कर ले गए। नहीं ले […]
पातेपुर विधायक द्वारा किया गया उद्घाटन,समस्तीपुर एवं वैशाली जिले के लोगों के द्वारा किया जा रहा आयोजन। समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार पंचायत के राजवाड़ा घाट दुर्गा मंदिर के समीप जहाँ वैशाली और समस्तीपुर जिले के सिमा के समीप से 501 कुमारी कन्या के द्वारा जल भर कर श्रीमद् भागवत कथा महायज्ञ […]