गया न्यूज बिहार भारत स्वतंत्रा दिवस

सीआरपीएफ मुख्यालय में बड़ी धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया  जेल परिसर स्थित 159 बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस मौके पर सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह ने झंडोत्तोलन किया। इस शुभ अवसर पर सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह ने सभी अधिकारियों एवं जवानों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी उन्होंने बताया कि बताया कि हमारे महान बल की गौरवमयी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए गया मुख्यालय सीआरपीएफ की ओर से राज्य में नक्सलियों के विरूद्व निरंतर अभियान चलाया जा रहा है ।

राज्य के विभिन्न भागों में फैले नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करके कानून व्यवस्था बनाए रखने में सीआरपीएफ ने बड़ी अहम भूमिका निभाई है तथा भविष्य में भी अपने वीरतापूर्वक कार्यो से देश व राज्य की एकता एवं अखंडता को अक्षुण्ण रखने के लिए प्रयत्नशील रहेगी। इस मौके पर सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी अवधेश कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता,डिप्टी कमांडेंट, अंबर घोष,ओपी यादव , चिकित्सा अधिकारी डॉ रोहिणी, सहित अधिकारी एवं जवान मौजूद थे।

 5,123 total views,  4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *