न्यूज पंचायत बिहार भारत रोसड़ा समस्तीपुर

75 वाँ स्वतंत्रता दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में बड़ी धूम-धाम से मनाया मोतीपुर पंचायत,52 छात्र- छात्राओ को मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी ने किया सम्मानित

चंदन कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर  रोसड़ा  प्रखंड अंतगर्त आदर्श ग्राम पंचायत मोतीपुर  के पंचायत सरकार भवन पर मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी के द्वारा किया गया झंडा तोलन । बताते चलें कि भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने हर घर तिरंगा फहराने के लिए देशवासियों  आवाहन किया गया जिससे पूरे देश मे हर घर तिरंगा  हो  75 वां स्वतंत्रा दिवस आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में पूरे भारत  मनाया हैं।
 वही मोतीपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी  के नेतृत्व में हर घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए पूरे मोतीपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि और नागरिकों के साथ तिरंगा यात्रा  निकालकर  पूरे पंचायत भ्रमण करते हुए वंदे मातरम भारत माता की जय का नारा लगाते हुए पंचायत सरकार भवन पर पहुंच मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी के द्वारा झंडोत्तोलन कर 75 वां स्वतंत्रत दिवस को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया।

झंडोत्तोलन के बाद देश भक्ती की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, और माननीय मुखिया श्रीमती प्रेमा देवी के द्वारा मैट्रिक एवं इन्टर मे प्रथम श्रेणी से पास 52 छात्र- छात्राओ को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम मे उपस्थित- समाजसेवी रंजीत सहनी, पंचायत सचिव- नन्द कुमार पोद्दार, रोजगार सेवक-अनिल कुमार, कार्यापालक सहायक- अमरदीप कुमार, आवास सहायक- राजीव कुमार, विकास मित्र- अमरजीत कुमार, ए एन एम- प्रमीला सिंह, पंचायत समिति सदस्य- प्रीति कुमारी, उपमुखिया- संतोष कुमार, सभी वार्ड सदस्य,एवं हजारो की संख्या मे पंचायतवासी उपस्थित हुए।

 17,213 total views,  6 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *