जन सुराज अभियान के तहत समस्तीपुर पहुंचे प्रशांत किशोर ने नई नवेली महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा है। 10 लाख नौकरियों के मुद्दे पर बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर ये सरकार 1-2 साल में अगर 5-10 लाख नौकरियां दे देती है तो मैं इनके समर्थन में अपना अभियान वापस ले लूंगा। उन्होंने कहा कि जो नियोजित शिक्षक स्कूलों में पढ़ा रहे हैं, उन्हें तो समय पर तनख्वा दे नहीं पा रही ये सरकार और नई नौकरियां कहां से दे पाएगी।
प्रशांत किशोर यहीं नहीं रुके और उन्होंने आने वाले समय में राजनीतिक उठापटक की भी बात कही।
प्रशांत किशोर ने कहा, अभी हमको आए हुए 3 महीने ही हुए और बिहार की राजनीति 180 डिग्री घूम गई। अगला विधानसभा चुनाव आते-आते अभी कई बार बिहार की राजनीतिक घूमेगी। नीतीश कुमार फेवीकॉल लगाकर अपनी कुर्सी पर बैठ गए हैं और बाकी की पार्टियां कभी इधर तो कभी उधर होती रहती है। जनता ने इस सरकार को वोट नहीं दिया था। ये सरकार जुगाड़ पर चल रही है, इसे जनता का विश्वास प्राप्त नहीं है। उन्होंने 2005 से 2010 के बीच एनडीए सरकार के काम की प्रशंसा भी की।
सुभम कुमार की रिपोर्ट। नालंदा लहेरी थाना क्षेत्र में महिला पर एसिड अटैक की मामला सामने आया है शरारती तत्वों ने सरेराह बाजार में चलती हुई लड़की पर तेजाब फेंक दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो बहने मोगलकुआं से अपने मामा के घर से बाजार जा रही थी। इसी दौरान बिहार शरीफ […]
प्रखंड मुख्यालय अवस्थित गांधी इंटर विद्यालय बेलदौर के परिसर में स्थित समाधि स्थल समीप महान समाजवादी नेता स्वर्गीय जगदंबी बाबू की 22 वीं पुण्यतिथि राजद नेता ब्रह्मदेव सिंह की अध्यक्षता एवं कपिलेश्वर जोशी के संचालन में सादगी पूर्ण वातावरण में मनाई गई। मौके पर सुभाष चंद्र शर्मा, विजय मंडल, शिव शंकर मंडल, चंदेश्वरी प्रसाद नागर, […]
सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट समस्तीपुर बिथान :-प्रखंड क्षेत्र के बेलसंडी पंचायत के बनभौडा़ गांव के किसान पुत्र ने पहले ही प्रयास में बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर दारोगा बन इतिहास रच दिया और अपने परिवार और गांव का नाम रौशन किया है। रामबाबू यादव ने विपरीत परिस्थितियों से […]