गया न्यूज बिहार भारत

पितृपक्ष मेला की तैयारी जोरो पर जायजा लेने पंहुचे नगर आयुक्त।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट

गया  विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला को ध्यान रखते हुए  अभिलाषा शर्मा, भा.प्र.से. नगर आयुक्त द्वारा पितृपक्ष मेला 2022 की तैयारी का स्थलीय निरीक्षण किया गया है इस  निरीक्षण के क्रम में विनोद प्रसाद, सहायक अभियंता, देवनंदन प्रसाद , दिनकर प्रसाद कनीय अभियन्ता एवं  मनी लाल बारीक  उपस्थित थे। इस  निरीक्षण के क्रम में हृदय योजना से विकसित किए सरोवर का फ्लोर ,चारदीवारी एवं टूटे प्रवेश द्वार एवं टाइल्स को शीघ्र मरम्मत का निर्देश संवेदक एवं अभियंताओं को दिया गया है सभी सरोवर में लगे सभी लाइट एवं फब्बारों को कार्यरत कराने का निर्देश दिया गया है  बैतरणी सरोवर एवं ब्रह्मसरोवर को जोड़ने वाली पथ की मरमति का निर्देश दिया गया है ।

इसी मार्ग में बना हुआ शौचालय जिसकी शीघ्र  मरमती, रंग रोगन कराने का निर्देश अभियंताओं को दिया गया है, इसी मार्ग पर गन्दगी पाई गई है। इसके लिए संबंधित सफाई सुपरवाइजर से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया है वहीं कनीय अभियंता दिनकर प्रसाद को टूटे-फूटे नाली का ढक्कन ,सड़क को चिन्हित कर कार्य कराने का निर्देश दिया गया है

 4,657 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *