गया न्यूज बिहार भारत मंत्री

सहाकिरता मंत्री का जोरदार स्वागत, मंत्री जी बोले सहाकिरता विभाग में रोजगार का होगा बहार।

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया- बिहार सरकार में सहकारिता मंत्री बनाने के बाद गया पहुँचने पर सुरेंद्र यादव का कार्यकताओं ने जगहों जगहों पर जोरदार स्वागत करते हुए माला पहनाया। बेलागंज विधानसभा क्षेत्र व गया जिला सहित अन्य लोगों ने मंत्री बनने की बधाई लोगों ने दी। इस मौके पर सहरकारित मंत्री सुरेन्द्र यादव ने कहा कि मेरा जन्म बुद्ध की धरती पर  हुआ है । हमारी और हमारे सरकार की जो सोच है लोगो की रोजगार देने का उस पर हमारा फोकस रहेगा। रोजगार सहकारिता से ही मिलेगा। पहले एनडीए की सरकार थी अब महागठबंधन की सरकार है।

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दोनो साफ  छवि एवं ईमानदार है। जो ईमानदार होगा कम समय सोएंगे, जो बिहार के विकास के बारे में सोचेंगे वही नेता बिहार की तररकी करेगा। नीतीश कुमार ने 15 अगस्त को ऐलान की 10 लाख युवाओं को रोजगार देंगे, तो रोजगार यही से मिलेगा। सहकारिता विभाग में रोजगार उत्पन्न होगा।

 1,656 total views,  5 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *