गया एक दिवसीय कार्यक्रम आए अखिल भारतीय रौनियार महासभा निर्वतमान अध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता का गया रौनियार धर्मशाला में स्वागत गया जिलाअध्यक्ष राजु गुप्ता, धर्मशाला के जगत किशोर, महिला मिडिया प्रभारी,ने की।साथ मे महिला अध्यक्ष ने डिजिपी पत्नी आशा देवी का स्वागत धर्मशाला में किया गया,डिजीपि सह समाज के निर्वतमान अध्यक्ष अशोक गुप्ता का माल्यार्पण करके स्वागत सभी गया जिला के विंगो की किया गया है अपने संबोधन मे सब गया जिला के रौनियार महासभा के सक्रिय सदस्य को बताया की हमको संगठन को बिखराव कर दिया गया था लेकिन मेरै निवेदन पर जिलाधिकारी पटना और वरिष्ठ अधिकारी के कारण अगलै महिने जिलाधिकारी पटना के देख रेख मे राष्ट्रीय विग के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, और महिला भी इस चुनाव होना है इसमे सभी मंत्री आदी का चुनाव होगा,इससे समाज में विकासित हो और आगे बढे,जो पिछला चुनाव हुआ था उसका सभी रुपया सिज करा हुआ है इस चुनाव होने से वह जमा रुपया काम भी आऐगा।
आगे उन्होंने धर्मशाला की काफि बढाई की है इस अवसर पर समाज के लोग ने अपने सुझाव दिए जिसे अशोक गुप्ता ने गम्भीरता से सुना और उसे जितने के बाद अमल पर अवश्य लाने की बात कही है।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजु गुप्ता,मोजी लाल के राजकुमार गुप्ता, महिला अध्यक्ष निलम गुप्ता,जगत किशोर गुप्ता,सिमा गुप्ता, मिडिया प्रभारी,राहुल महाजन, अमिताभ गुप्ता,किरण गुप्ता,आदी काफी संख्या में लोग महिला, युवा उपिस्थति थे।
रौशन कुमार की रिपोर्ट गया के जिला के आमस मोहल्ला के वार्ड नं 4 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर डालो श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी। देर रात्रि तक महिलाओं और पुरुषों की खचा खच भीड़ देखने को मिली । श्रद्धा और आस्था के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्यवस्थापक सुरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि यहां पर भगवान श्री […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। एक तरफ बिहार सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिए। दूसरी तरफ सनकी बड़े पिता मामूलीसी बात को लेकर एक 16 वर्षीय बालिका नविता कुमारी को मारपीट के दौरान पीट-पीटकर हत्या करने की मामला प्रकाश में आया। मालूम हो कि बेलदौर थाना क्षेत्र के डूमरी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 12 […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विभिन्न संस्थानों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के गैर सरकारी संस्थान ज्ञान भारती विद्या निकेतन,हनुमाननगर रोड भोरहाबासा के सभागार में छात्र छात्राओं के द्वारा मनाया गया।उक्त अवसर पर ज्ञान भारती विद्या निकेतन के सभी […]