अज्ञात न्यूज पोस्टमार्टम बिहार भारत रोसड़ा शव समस्तीपुर

अज्ञात महिला का मिला शव ,जांच में जुटी पुलिस ,पोस्टमार्टम किया हुआ था महिला का शव।

चंदन कुमार की रिपोर्ट।

 

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे पुल स्थिति बूढ़ी गंडक नदी  में लगभग 28 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में फैला सनसनी।
शव को देखने के लिए रोसड़ा शहर से लोंगो की भीड़ लग गया। बताया जा रहा है आज मंगलवार की अहले सुबह जब लोगों ने नदी में स्नान करने के लिए  पहुँचा तो देखा कि पानी में एक अज्ञात महिला का शव पानी में तैर रहा है ।धीरे धीरे ये बात  जंगल की आग के तरह पूरे इलाक में फैल गया ।

वहा उपस्थित लोंगो ने दबी जुबान से आशंका जताते हुए ये भी बात कर रहे थे कि महिला को हत्या कर  फेक दिया गया है ।  हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाया था। लोगो ने  इसकी सूचना रोसड़ा थाना को दी

मौके पर रोसड़ा थाना के थानाध्यक्ष राम आशीष कामती,  एएसआई मनीष कुमार और एसआई  शशि भूषण  प्रसाद  अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच  शव को पानी से बाहर  निकाले  जांच के दौरान  देखा गया कि महिला की शव को पोस्टमार्टम  किया हुआ है शव को किसी ने बोरे में बालू भरकर पानी मे डूबा  दिया था। थानाध्यक्ष के नेतृत्व  में शव को बूढ़ी गंडक नदी के किनारे दफन करवाया गया।

 11,756 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *