समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के रेलवे पुल स्थिति बूढ़ी गंडक नदी में लगभग 28 वर्षीय महिला का शव मिलने से इलाके में फैला सनसनी।
शव को देखने के लिए रोसड़ा शहर से लोंगो की भीड़ लग गया। बताया जा रहा है आज मंगलवार की अहले सुबह जब लोगों ने नदी में स्नान करने के लिए पहुँचा तो देखा कि पानी में एक अज्ञात महिला का शव पानी में तैर रहा है ।धीरे धीरे ये बात जंगल की आग के तरह पूरे इलाक में फैल गया ।
वहा उपस्थित लोंगो ने दबी जुबान से आशंका जताते हुए ये भी बात कर रहे थे कि महिला को हत्या कर फेक दिया गया है । हालांकि शव की पहचान नहीं हो पाया था। लोगो ने इसकी सूचना रोसड़ा थाना को दी
मौके पर रोसड़ा थाना के थानाध्यक्ष राम आशीष कामती, एएसआई मनीष कुमार और एसआई शशि भूषण प्रसाद अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुँच शव को पानी से बाहर निकाले जांच के दौरान देखा गया कि महिला की शव को पोस्टमार्टम किया हुआ है शव को किसी ने बोरे में बालू भरकर पानी मे डूबा दिया था। थानाध्यक्ष के नेतृत्व में शव को बूढ़ी गंडक नदी के किनारे दफन करवाया गया।
रौशन कुमार की रिपोर्ट गया बिहार आज महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांति वीर योद्धा, शहीद बैकुंठ शुक्ला जी की 88 वीं शहादत दिवस के अवसर पर गया महानगर विकास संघर्ष समिति के तत्वाधान में गया केंद्रीय कारा के समक्ष शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर इसका नामकरण शहीद बैकुंठ शुक्ला केंद्रीय कारा कराने हेतु आवाज बुलंद किया गया। […]
समस्तीपुर पुलिस ने कई बड़े मामलो का उद्भेदन किया है। अपराधियो ने सुधा दूध के डिस्ट्रीब्यूटर सुनील कुमार राय और उनके चालक पप्पू की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसका खुलासा समस्तीपुर पुलिस ने कर दिया है। इसके अलावा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंभुपट्टी में गैस गोदाम पर लूट व गोलीबारी समेत कई मामलों […]
अत्यंत कुमार की रिपोर्ट। समस्तीपुर रोसड़ा :-विगत 14 जुलाई के शाम सिंघिया थाना के बारा चौक पर सीएसपी कर्मी नीतीश कुमार पिता जय जय राय को तीन अज्ञात अपराधी ने गोली मारकर:₹ 2.33लाख लूट लिया। इस संबंध में सिंघिया थाना कांड संख्या 116 /21 दिनांक 15 जुलाई को धारा 302/ 394/ 34 एवं आर्म्स एक्ट […]