शिवाजी नगर प्रखंड बीआरसी भवन के सभागार में चार दिवसीय दिव्यांगों का विशिष्ट पहचान पत्र यूडी आईडी कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया है। आज बृहस्पतिवार शिविर के दूसरे दिन ड्यूटी के दौरान करियन पंचायत के विकास मित्र हेमन कुमारी सोई हुई थी। प्रखंड क्षेत्र के दिव्यांग जनों के द्वारा ऑफलाइन आवेदन जमा किया जा रहा था कि सरकार द्वारा चलाई जा रही दिव्यांगों को योजना का लाभ मिल सके। सभी पंचायत के दिव्यांगजन आवेदन करने पहुंच रहे शिवाजी नगर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिओम शरण के निर्देश पर सभी पंचायत के विकास मित्र को शिविर में ड्यूटी पर लगाया गया जहां ड्यूटी के दौरान सोई हुई अवस्था में देखा गया।
विकास मित्र से पूछे जाने पर तरह-तरह का बहाना बतायी इस मामले को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरि ओम शरण ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई की जाएगी वही दिव्यांग जनों के लिए विशिष्ट पहचान पत्र लेकर बताया कि आवेदन को पूर्ण रूप से जांच कर सही लोगों को को पहचान पत्र मिले इसके लिए पूरी तैयारी की गई है ताकि उन्हें योजना का लाभ मिल सके।
9,300 total views, 4 views today