समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के बूढ़ी गंडक नदी पर बने रेलवे पुल के नीचे एक अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गया। रोसड़ा रेलवे पुल के नीचे अधेड़ उम्र के एक व्यक्ति का शव मिला शव के महज कुछ ही दूरी पर बगल में एक बैंग भी रखा हुआ हैं। वहाँ उपस्थित लोगों ने एक दूसरे से चर्चा कर रहे थे कि ये सायद किसी ट्रेन से गिर गया है जिस कारण सर फट गया और इनका मौत हो गया। वही कुछ लोगों का कहना था कि ये मानशिक रूप से डिस्टर्ब था।हालांकि शव की पहचान नही हो पाया है।
10,616 total views, 5 views today