न्यूज बिहार भारत सड़क समस्तीपुर

कल्याणपुर समर्था मुख्य मार्ग से कल्याणपुर उत्तर पंचायत भवन जाने वाली सड़क की स्थिति नारकीय

संजय कुमार सिंह की रिपोर्ट।
समस्तीपुर- जिले के विभूतिपुर प्रखंड अंतर्गत कल्याणपुर उत्तर पंचायत के समर्था मुख्य मार्ग से कल्याणपुर उत्तर पंचायत सरकार भवन जाने वाली सड़क की स्थिति नरक से भी बत्तर है। कहीं जल जमाव है,तो कहीं कचरे का अंबार। जो कई बीमारियों को न्योता दे रहे हैं। वहीं राहगीर कपड़े से अपना मुंह ढक कर इस रास्ते से चलने को मजबूर हैं। बावजूद पंचायत विकास मद से न हीं सड़क की मरम्मति करवाई जा रही है। न हीं गंदगी की सफाई की व्यवस्था। बता दें कि पंचायत सरकार भवन जाने के साथ-साथ शादी-ब्याह में लोग देवपुज्जी के लिए बाबा स्थान इसी रास्ते से जाते हैं। वहीं सड़क के बगल में बनी पंचायत सरकार भवन पर बैठे मुखिया जी के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।

स्थानीय राजेश चौधरी,मुकेश चौधरी,अशोक चौधरी, पंकज चौधरी,प्रेम सहनी आदि ने बताया कि मुखिया जी से कई बार कहा गया। फिर भी वो ध्यान नहीं दे रहे हैं। वहीं मुखिया पति मंटून ठाकुर ने बताया कि राशि उपलब्ध नहीं है। राशि उपलब्ध होने पर सड़क का पीसीसी करवाया जाएगा और गंदगी को जल्द साफ करवा दिया जाएगा।

 4,820 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *