गया:- बिहार झारखंड निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एम इंद्रबालन वार्षिक निरीक्षण के लिए 6 बिहार एवं 27 बिहार बटालियन एनसीसी के लाइन एरिया पहुंचे। एडीजी मेजर जनरल एम इंद्रबालन की अगवानी ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नीतीश बिष्ट ने की। इस दौरान गया ग्रुप हेडक्वार्टर के 5,6,13 27,30,38 और 42 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर, सूबेदार मेजर, पीआई स्टाफ व एनसीसी पदाधिकारी के साथ बातचीत की। उन्होंने टीएससी कैंप में ऑप्टिकल्स व टेंट पिचिंग की तैयारी कर रहे एनसीसी कैडेटों से भी मुलाकात की।ऑप्टिकल्स प्रशिक्षण एरिया का निरीक्षण किया।इसके बाद एडीजी मेजर जनरल एम इंद्रबालन ने एनसीसी कैडेटों की ऑप्टिकल्स के दौरान सीधा संतुलन, रैंप जंप, जिगजैग, ऊंची कूद व टेंट पिचिंग का अभ्यास देखा। एडीजी ने कैडेटों से बात की और उन्हें अच्छे नागरिक बनने और भविष्य में सफल प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। एडीजी ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी कैडेटों को सम्मानित और पुरस्कृत भी किया।इस मौके पर मेजर जनरल एम इंद्रबालन ने उद्देश्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि वार्षिक निरीक्षण के दौरान वे यहां कैडेटों का मनोबल बढ़ाने, प्रशिक्षण की गुणवत्ता की जांच करने, कैंप की गतिविधियों का सूक्ष्म मुआयना करने आये हैं।
इस मौके पर गया ग्रुप मुख्यालय के डिप्टी कमांडर कर्नल पीके त्रिपाठी, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एमके चौहान एडम ऑफिसर कर्नल श्री कृष्णा, कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एमके शुक्ला, कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल राम सागर मिश्रा, कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विपुल वाया, कमांडिंग आफिसर कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी, कमांडिंग आफिसर कर्नल मनीष कुमार सूबेदार मेजर उगम सिंह, सूबेदार मेजर परवेज मलिक सहित एनसीसी पदाधिकारी मौजूद थे।
बलवंत चौधरी (बेगूसराय) : छौड़ाही ओपी क्षेत्र के अमारी पंचायत के चक्का निवासी आंगनवाड़ी सहायिका अपने पति के कैंसर का इलाज कराने दिल्ली गई। जहां लॉक डाउन के कारण दोनों फंसे हुए हैं। इधर मुजफ्फरपुर के यामाहा शोरूम में कार्यरत उनके इकलौते पुत्र की निर्मम हत्या कर शव को सकरा रेलवे स्टेशन के पास फेंक […]
राजकमल कुमार की रिपोर्ट। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में बिना लाइसेंस के आरा मशीन धड़ल्ले से चल रहा है। मालूम हो कि प्रति बाधित हरे वृक्ष की लकड़ी प्रखंड क्षेत्र में कटी जा रही है। मालूम हो कि लकड़ी के स्टॉप से संबंधित कोई भी कागजात आरा मिल मशीन मालिक को नहीं है। जिस कारण हरे […]
समस्तीपुर :- रोसड़ा टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोप गुट समस्तीपुर की बैठक स्थानीय बीआरसी परिसर, बहादुरपुर समस्तीपुर में जिलाध्यक्ष अशोक कुमार साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ, संचालन जिला महासचिव जयप्रकाश भगत ने किया| बैठक में शिक्षक प्रतिनिधि के सरकार के शिक्षकों के प्रति बेरुखी पर क्षोभ व्यक्त किया| संबोधित करते हुए वक्ताओं […]