भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूटपाट की घटना घटी। उक्त घटना दिन के उजाले में बोबील तिलाठी पीडब्ल्यूडी पथ के सिकंदरपुर विद्यालय के समीप घटी है। जिससे उक्त युवक डरे सहमे हुए हैं। मालूम हो कि परबत्ता गांव निवासी सुभाष भगत के पुत्र आंसू कुमार भारत फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे। उक्त कर्मी बोबील गांव से मीटिंग कर अपना कार्यालय बेलदौर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान घात लगाए तीन नकाबपोश अपराधियों ने रास्ते को अवरुद्ध कर हथियार दिखाकर उक्त कर्मी से करीब एक लाख रुपया, एंड्राइड मोबाइल एवं मोटरसाइकिल का चाबी लेकर बेलदौर की ओर भागते बने। उक्त घटना करीब 12:30 बजे घटी है। वही पीड़ित युवक ने अपने मैनेजर को दूसरे के मोबाइल से सूचना दिया।
सूचना पाते ही मैनेजर घटनास्थल पर पहुंचे तब इसकी जानकारी उन्होंने बेलदौर थाना अध्यक्ष को दिया। घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष पंकज प्रकाश अपने कर्मी को उक्त स्थल पर भेजें, जहां घटना का जायजा लिया। बताते चलें कि पुलिस कप्तान के दिशा निर्देश पर वज्र टीम के सहयोग से लगातार पांच दिनों से धरपकड़ जारी है। वही दूसरी ओर सड़क लूटेरा सड़क पर अपराध करने मैं मशहूर है। यही है सुशासन बाबू।
5,694 total views, 2 views today