धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में देश विदेश आए श्रद्धालुओं को दो सालो से भागवत कथा श्रवण नही हो पा रहा था इस वर्ष गया के आजाद पार्क में नारायण सेवा संस्थान के द्वारा। आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रमुख वाचक डा सजय कृष्ण सलिल के द्वारा किया गया जा रहा है आज उसके उद्धाटन भाजपा के राष्ट्रीय नेता सह समाज सेवी अनिल स्वामी ने दिप प्रवज्लित कर किया गया है
अपने संबोधन में कहा कि गया मोक्ष कि धरती पर महराज सजय सलिल का भागवत कथा हम लोग सुनने के आतुर रहते हैं इससे गया वासि और देश विदेश आए इनके जजमान का गया जी नगरी मे हम हार्दिक और ताली बाजाकार स्वागत करते हुए,आप सभी इस पितृपक्ष मे भागवत कथा का श्रवण करें।इस अवसर पर भारी संख्या में पुरुष और महिला उपिस्थति थे।
1,464 total views, 3 views today