गया देश विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों से पितृपक्ष मेला अवधि में विष्णुपद मंदिर के परिधि में काफी भीड़ बनी रहती है। तीर्थ यात्रियों को भारी जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।
इस वर्ष तीर्थ यात्रियों की सुविधा एवं आम जनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए विष्णुपद मंदिर के परिधि को नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बनाया गया है।
विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने वाले वाहनों को चांद चौरा मोड पर ही रोका जाएगा, इसका साथ ही बंगाली आश्रम से विष्णुपद मेला क्षेत्र में आने के लिए बंगाली आश्रम के पास ही वाहन को रोका जाएगा। तमाम पदाधिकारियों एवं आम श्रद्धालुओं को पैदल अथवा जिला प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए पर्याप्त निशुल्क ई -रिक्शा के माध्यम से ही चांद चौरा से विष्णुपद तथा बंगाली आश्रम से विष्णुपद आ जा सकेंगे।
यह व्यवस्था तीर्थ यात्रियों के हित में किया गया है ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना करना ना पड़े। विष्णुपद मंदिर के समीप वाहनों को पूरी तरह प्रतिबंध रखा गया है।
जिला पदाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा आज स्वयं चांद चौरा से विष्णुपद मेला क्षेत्र से ई-रिक्शा के माध्यम से पहुंचे तथा वापस फिर ई-रिक्शा के माध्यम से ही विष्णुपद से चांद चौरा प्रस्थान किए हैं
शनिवार को जिला पदाधिकारी ने उदाहरण प्रस्तुत करते यह बताया कि आप सभी अति विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति और वरीय पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं व्यक्ति आप सभी तीर्थ यात्रियों के हित में तथा तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसे लेकर के विष्णुपद क्षेत्र में ई रिक्शा के माध्यम से अथवा पैदल आवागमन करे, ताकि विष्णुपद क्षेत्र का परिधि पूरी तरह नो हॉर्न, नो विकिल ज़ोन तथा नो पॉल्यूशन जोन बना रहे
बेगूसराय :- रोसड़ा बेगूसराय एसएच 55 सागी मोड़ के समीप गन्ने से लदे ट्रैक्टर अनियंत्रित होने के कारण पलट गया । पलटने के दौरान सागी गांव के मोहम्मद नाजिम के 17 वर्षीय पुत्र मोहम्मद दुलारे की दबने से मौत हो गया।घटना स्थल परउपस्थित लोगों का कहना था कि इस जगह पर अक्सर सड़क दुर्घटना घटती […]
धीरज गया की रिपोर्ट * लोगों से स्वस्थ्य रहने के लिए स्वदेशी अपनाने पर दिया बल * स्टोर में पूजन सामग्री FC, फूड सप्लीमेंट सहित 1500 पतंजलि का प्रोडक्ट है उपलब्ध गया मे महात्मा गांधी ने कहा था स्वदेशी अपनाओ और ये (प्रोडक्ट) पतंजलि स्वदेशी है यह बाते भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी ने […]
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के मेहिनाथ नगर पंचायत अंतर्गत गोगी पुनर्वास से लेकर भोला दास वासा तक सड़क का निर्माण किया जा रहा है। उक्त सड़क निर्माण में कार्य एजेंसी के द्वारा घोर अनियमितता बढ़ती जा रही है। वही ग्रामीणों की सूचना पर पंचायत के मुखिया दिनेश यादव उर्फ फुलेद्र अपने ग्रामीणों के साथ उक्त स्थल […]