पुल निर्माण में अनियमितता का आरोप लगा रहे लोग, धांधली को लेकर लोगों ने पुल पर जाकर किया हंगामा

समस्तीपुर शिवाजीनगर प्रखंड मधुरापुर पंचायत के  पुनमा धर्मपुर घाट पर उच्चस्तरीय आर सी सी पुल का निर्माण मृत बागमती नदी पर 7 करोड़ 20 लाख की राशि  से कर कराया जा रहा।था पुल निर्माण का शिलान्यास 15 अक्टूबर2018 संपन्न हुआ था। पुल निर्माण में अनियमितता बरते जाने को लेकर ग्रामीणों ने लगाया आरोप निर्माण कार्य को बंद करा कर पुल निर्माण के गुणवत्ता की अधिकारियों से जांच कराने का कर रहे मांग। ग्रामीणों ने बताया की घटिया निर्माण को लेकर पुल निर्माण का काम कई बार ग्रामीणों के द्वारा रोका गया ठेकेदार के द्वारा रात्रि के समय में भी पुल का निर्माण किया गया है । शनिवार के दिन ग्रामीणों ने निर्माणाधीन पुल पर पहुंच जमकर विरोध जताया पूर्व मुखिया राजेश पासवान ने  बताया की ग्रामीणों के द्वारा इस मामले को लेकर कई बार शिकायत किया गया लेकिन पुल निर्माण में अनियमितता बढ़ता ही गया मौके पर राजकुमार पंडित, बबलू पाल, ठाकुर सिंह, बैजनाथ पाल, चंदन यादव, भगत पाल, टुनटुन पाल, कुंदन पाल, इंदल पाल, दुखन पाल, लालू पाल, सरपंच शेखर  पाल, रामप्रसाद ठाकुर, रमई पाल, संतोष कुमार, कुंदन सिंह, जय नारायण साहनी, सूरज दास,।
 निर्माण कार्य में लगे मजदूर व मुंशी ने भी बताया कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है।

बताते चलें कि 2018 के   धर्मपुर घाट पर नाव हादसे में 4 लोगों की मौत हुआ था। इससे पूर्व भी दो बार  बड़ा हादसा हो चुका है जिसमें 1 लोगों का मौत हुआ था। जिसके बाद लोगों की मांग पर स्थानीय विधायक के द्वारा 2018 में धर्मपुर घाट पर पुल के निर्माण को  शिलान्यास किया गया था।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *