गया महानगर बरनवाल महिला सेवा समिति के द्वारा पितृपक्ष मेला का शिविर लगाया गया है । इसशिविर का उद्घाटन सदर एसडीओ इंद्रजीत कुमार के द्वारा किया गया है। सदर एसडीओ ने सभी महिला समिति की बहनों को कहां की गया जी में पूरे देश दुनिया से लोग पितृ तर्पण के लिए मोक्ष प्राप्ति हेतु आते हैं उनकी छवि पूरी देश दुनिया एक अच्छा संदेश देता है जहां माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार के द्वारा गयाजी डैम का निर्माण किया गया जहां सीता माताजी का अभिशाप था यहां फल्गु में कभी पानी नहीं रहेगा आज वह आशीर्वाद में तब्दील हो गया है। शिविर की अध्यक्षा सुषमा बरनवाल ने कहां प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिविर में निशुल्क चाय पानी बिस्किट का वितरण किया जा रहा है।
शिविर में मुख्य रूप से बरनवाल महिला समिति की सचिव भारतीय प्रदर्शनी कोषाध्यक्ष सुनीता बरनवाल उपाध्यक्ष संगीता वर्णवाल उपसचिव मीना बरनवाल निक्की बरनवाल सोनी बरनवाल राखी अन्नू अर्चना बरनवाल, श्वेता बरनवाल सहित बरनवाल नवयुवक संघ के पदाधिकारी प्रेम प्रकाश पवन धर्मशाला के सचिव महेंद्र वर्णवाल, जनता दल यू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नीरज कुमार सहित अनेकों परिवार ने इस शिविर में आकर अपना उद्गार और आशीर्वाद दिया है।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट। गया :- 159 बटालियन सीआरपीएफ ने जेल परिसर मुख्यालय में बटालियन का 19वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया। इस मौके पर यहां मेले का आयोजन किया गया,जिसमें सीआरपीएफ के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया। लोगों ने यहां लगे स्टॉल पर विभिन्न प्रकार के लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया […]
बलवंत चौधरी ( सबकी खबर न्यूज रूम) (बेगूसराय) : न्याय में देरी कभी-कभी बड़ी विसंगतियों को जन्म दे देती है। मामला एसडीएम न्यायालय मंझौल में लंबित छौड़ाही अंचल के बाजितपुर मौजे के 241 एकड़ जमीन के स्वामित्व से संबंधित है। लंबित वाद संख्या में वर्ष 1978 से बस तारीख पर तारीख दी जा रही है। […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया :- 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों और बच्चियों का विकेट मे बॉल से मार कर गिराने का प्रतियोगिता स्थानीय आजाद पार्क में श्री महावीर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन के डायरेक्टर आशुतोष कुमार बड़े और संतोष कुमार छोटे के द्वारा प्रतियोगिता आयोजित किया गया जिसमें पचासी लड़के और 25 लड़कियों […]