रोसड़ा नगर परिषद चुनाव नामांकन के पांचवें दिन कई दिग्गजों ने विभिन्न पदों पर निर्वाचित पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
बताते चलें कि थार गाड़ी पर सवार होकर शाल्वी रानी ने अपने सैकड़ों समर्थक के साथ पहुँचकर नामांकन पत्र दाखिल किया।
रोसरा नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार नायक के पुत्रवधू शाल्वी रानी ने मुख्य पार्षद पद पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के पश्चात मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जनता मुझे एक मौका दें मैं रोसड़ा नगर परिषद में चौमुखी विकास करूंगी ।विकास ही मेरा पहला प्रथमिकता हैं। रोसड़ा नगर परिषद में कई समस्या है अगर मौका मिला तो सबसे पहले निदान करने का प्रयाश रहेगा।
वही मुख्य पार्षद पद पर लक्ष्मी देवी , नीलम कुमारी तो वही उप मुख्य पार्षद पद पर – रेणु देवी अपना नामांकन पर्चा दाखिल की वही वार्ड पार्षद पद पर वार्ड नंबर 12 – से सत्येन्द्र कुमार नायक वार्ड नंबर 15 – सोना देवी , वार्ड नंबर 13 – से पिंकी कुमारी देवी ,वार्ड नंबर 17 – से सुरेश सहनी,वार्ड नंबर 03 – से पूजा कुमारी नामांकन करवाया ।
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया मे मंगलवार को भाजपा गया जिला की बैठक भाजपा जिला कार्यालय आनंदी माई मोड़ उत्सव भवन में भाजपा जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा कु अध्यक्षता में संपन्न हुआ है।मंगलवार के बैठक में संगठन पर विस्तृत चर्चा की गई है। गया जिला में बुथ स्तरीय संगठन की संरचना को मूर्त रूप […]
विनोद शर्मा की रिपोर्ट। छौड़ाही थाना से महज 50 मीटर उत्तर बखड्डा गांव मे चोरों ने एक साथ दो घरों से नगद रुपए समेत 20 लाख से ज्यादा मूल्य की संपत्ति चोरी कर छौड़ाही पुलिस को खुली चुनौती दे डाली है। शातिर चोर नया मालवाहक पिकअप, नई बाइक की चोरी कर ली तो, दरियादिली का […]
धीरज गुप्ता की रिपोर्ट गया :- पहली बार गयाजी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश में नामचीन कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति होगी ,यह महोत्सव तीन दिवसीय होगा जो आदमी 25 मई से 27 मई तक चलेगा। इस मौके पर मेयर गणेश पासवान, डिप्टीमोहन श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से बताया कि यह शहर […]