गया न्यूज बिहार भारत

रोटरी गया सिटी ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर, पिंडदानियो के बीच किया खाद्य सामग्रियों का वितरण

धीरज गुप्ता की रिपोर्ट।
गया:-  वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण काल के बाद विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला में सामाजिक संगठन आगे बढ़ चढ़कर सेवा कार्य में लगे हुए हैं। इसी क्रम में रोटरी गया सिटी के बैनर तले गांधी चौक स्थित तीर्थ यात्रियों की सेवा के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। वहीं गांधी मैदान ने बनाए गए टेंट सिटी कैरी बैग में फल,टॉवल,बिस्किट, पानी का बोतल एवं जूस का वितरण पिंडदानियों के बीच किया गया।इस मौके पर तीर्थ यात्रियों ने कहा कि रोटरी गया सिटी के द्वारा निशुल्क जांच शिविर लगाया गया एवं खाद्य सामग्रियों का वितरण किया गया यह काफी अच्छी पहल है। इस तरह की व्यवस्था गया जी में देख काफी अच्छा लगा कि कई संस्था मेला में सेवा का कार्य कर रहे हैं।

प्रशासन द्वारा भी काफी सहयोग किया जा रहा है और काफी अच्छी व्यवस्था की गई है। रोटरी गया सिटी अपने सामाजिक दायित्वों को पूरा करने में हमेशा तत्पर रहता है।इस मौके पर पीपी रितु डालमिया, शिव अरुण डालमिया, प्रेसिडेंट प्रोफेसर अरविंद, दीपेंद्र अग्रवाल, शिरीष प्रकाश, पवन मोर, रामअवतार धनुका, संतोष मोर, अनीता अग्रवाल, किरण प्रकाश, डॉ कृष्णा सहित अन्य उपस्थित थे।

 6,015 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *