पशु पालक की डूबने से हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।
खगड़िया बेलदौर :-पशु पालक की डूबने से मौत हो गया, मौत की खबर सुनकर परिजनों मची कोहराम। जानकारी के मुताबिक बेलदौर थाना क्षेत्र के कुर्बन पँचायत के वार्ड नं दस निवासी स्वर्गीय सुरेश शर्मा के पैंतालीस वर्षीय पुत्र कलाकान्त शर्मा की बाढ़ के पानी में डूबने से हुई मौत । घटना बीते सोमवार की देर शाम लगभग 6 बजे कुर्बन के ददरोज़ा गांव के कुतमारा बहियार की है । जानकारी के मुताबिक मृतक एक पशुपालक थे और गाय चराने उक्त दिनेश सिंह बासा गए थे देर साम घर लौटते वक्त गांव के दक्षिण अवस्थित उक्त घटनास्थल पर बाढ़ के गहरे पानी में डूब गए । वही घटना के समय में चचेरे भाई मुकेश शर्मा मौजूद थे उन्होंने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन अथाह पानी होने की वजह से असफल रहे। शव को बारह घंटे बाद ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया ।इधर शव के घर पर आते ही परिजनों में चीत्कार मच गया। वहीं मृतक की पत्नी लहरी देवी और चौदह वर्षीय पुत्री चुन्नी कुमारी ,दस वर्षीय पुत्र राजा कुमार का रो रो कर बुरा हाल है ।

वही बेलदौर थाना के एसआई चंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण हेतु खगरिया भेज दिया। वही मामले के संबंध में अंचलाधिकारी सुबोध कुमार ने कहा ,मामले की जानकारी प्राप्त हुई है सम्बंधित राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए कहा गया है । पोस्टमार्टम के उपरांत सरकारी प्रावधान के अनुसार अनुग्रह राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *