खगड़िया न्यूज पंचायत बिहार भारत

नगर पंचायत के नामांकन के पांचवे दिन एक अध्यक्ष पद तो आठ वार्ड पार्षद पद पर नामांकन दाखिला किया।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर नगर पंचायत के नामांकन का पांचवी दिन एक अध्यक्ष 8 वार्ड पार्षद अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किए। बताते चलें कि नामांकन 11 बजे से लेकर 3 बजे तक किया गया। मालूम हो कि हेल्प डेस्क पर जानकारी हेतू एन आर कटवाने के लिए लोगों की भीड़ देखी गई। वही प्रत्याशियों का नोड्यूज देने के लिए टेबल बनाया गया था उक्त टेबल पर कर्मी मौजूद थे। बताते चलें कि मंगलवार को नगर पंचायत चुनाव को लेकर पांचवी दिन का नामांकन में 8 वार्ड पार्षद समेत एक अध्यक्ष ने अपना पर्चा दाखिल किया। जिसमें बीजेपी के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन राज के पत्नी ममता कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए पर्चा दाखिल किया।वहीं वार्ड पार्षद पद के लिए वार्ड 8 के सुशील शर्मा के पत्नी सिमरिया देवी, वार्ड नंबर 11 से वार्ड पार्षद पद के लिए पप्पू कुमार पिता गणेश साह, वार्ड नंबर 14 से डब्ल्यू कुमार शर्मा के पत्नी आरती देवी, वार्ड नंबर 11 से हरिलाल जयसवाल के पुत्र सिकंदर जयसवाल, वार्ड नंबर 6 से वार्ड पार्षद पद के लिए लक्ष्मण राम के पत्नी सविता देवी, वार्ड नंबर 13 से वार्ड पार्षद पद के लिए हरीश चंद्र ठाकुर के पुत्र राकेश कुमार ने वार्ड पार्षद पद के लिए पर्चा दाखिल किया। वही वार्ड नंबर 4 वार्ड पार्षद पद के लिए विनोद साह के पत्नी बीना देवी, वार्ड नंबर 2 से वार्ड पार्षद पद के लिए रामानंद यादव ने पर्चा दाखिल किए। वही हेल्प डेस्क पर बैठे कर्मियों का कहना है कि करीब तीन बजे तक पानी, ना ही नाश्ता दिया गया। जिसको लेकर नामांकन कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है।

वही निर्वाचित पदाधिकारी का कहना है कि सभी कर्मी को 5 बजे नाश्ता देना है। वही कर्मी बिना नाश्ता पानी के कारण भूखे प्यासे काम करने पर मजबूर थे। वही निर्वाचि पदाधिकारी मोहम्मद नाजिम अख्तर ने बताया कि पांचवी दिन के नामांकन में एक अध्यक्ष 8 वार्ड पार्षद ने पर्चा दाखिल किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *