समस्तीपुर :-बच्चों के अधिकारों की सुरक्षा व संरक्षण हेतु पंचायत स्तरीय ” बाल संरक्षण समिति ” के गठन को रोसड़ा प्रखंड के मोतीपुर पंचायत सरकार भवन के सभाकक्ष में शनिवार को मुखिया प्रेमा देवी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। मुखिया प्रेमा देवी ने बैठक को संबोधित करते हुए बच्चों के अधिकार, सुरक्षा व संरक्षण के बारे में विस्तार पूर्वक बताया । आंगनवाड़ी प्रवेक्षिका प्रियंका कुमारी ने आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया ।
युनिसेफ के माधव कुमार ने बाल संरक्षण समिति के गठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। बैठक में सर्वसम्मति से बाल संरक्षण समिति गठित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही वार्ड स्तर पर भी बाल संरक्षण समिति का गठन, जल्द से जल्द कर लेने का प्रस्ताव दिया गया। बैठक में समाज सेवी रंजीत सहनी सहित मोतीपुर पंचायत के सभी वार्ड सदस्य, आंगनवाड़ी सेविका, व कर्मी उपस्थित थे।
9,381 total views, 2 views today