गिरफ्तार न्यूज पुलिस बिहार भारत रोसड़ा शराब शराब तस्करी समस्तीपुर

रोसड़ा पुलिस ने दो शराब धधेबाज को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया

समस्तीपुर जिला के रोसड़ा थाना क्षेत्र के बटहा गांव निवासी राम दिनेश महतो के पुत्र नीरज महतो को बटहा गांव से देर रात्रि रोसड़ा थाना के एसआई शशि भूषण प्रसाद के साथ फीरोज आलम ने दल बल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया वही शराब के धंधे में संलिप्त मिर्जापुर निवासी स्व० प्रभु पासवान के पुत्र शोभा पासवान को भी मिर्जापुर गांव से रात्री में  गिरफ्तार किया गया है

इस संबंध में रोसड़ा थानाध्यक्ष रामाशीष कामती ने बताया कि रोसड़ा थाना क्षेत्र के बटहा गांव से नीरज महतो को गिरफ्तार किया गया है जो पूर्व में भी रोसड़ा थाना में शराब कांड में अभियुक्त है । एक मिर्जापुर से प्रभु पासवान को  देसी शराब कांड में गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि शराब कांड में लंबे समय से सभी फरार चल रहे थे गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को सफलता  मिली है।

 8,829 total views,  2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *