रुक्मिणी तालाब पर उखड़े हुए पेवर ब्लॉक को अविलंब ठीक करवाने का निर्देश कनीय अभियंता को दिया गया है नोडल अधिकारी सफाई को अच्छी तरह से सफाई कराने, विनोद प्रसाद सहायक अभियंता को प्रकाश की व्यवस्था करवाने तथा रस्सी से बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया गया है।जुलूस के एंट्री एवं एक्जिट पॉइंट्स का भी निरीक्षण किया गया एवं महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं जिसमें विसर्जन में किसी प्रकार का समस्या उत्पन्न नहीं हो इसके लिए नगर आयुक्त ने कढे दिशा निर्देश जारी किए हैं।
3,772 total views, 3 views today